Skip to main content

Posts

जावा क्या है? (What is Java in Hindi)

 जावा क्या है? (What is Java in Hindi) आज हम सीखेंगे की  जावा प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें?  ( What is Java and why do I need it? ),  जावा का इतिहास (History of Java in Hindi) ,  जावा की विशेषताएं (Features of Java in Hindi) ,  Learn Java Programming in Hindi  आदि। जैसा की हम जानते है की जावा एक  ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग भाषा  (Object Oriented Programming Language) है। इसे “ उच्च-स्तरीय भाषा ” (High Level Language) के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसे मानव द्वारा आसानी से पढ़ा और लिखा जा सकता है, अगर आप पहले “ C ” या “ C++ ” प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख सीख चुके हैं तब आपको जावा (Java) प्रोग्रामिंग भाषा सीखने में कोई परेशानी नही होगी क्योंकि जावा लैंग्वेज “C” एवं “C++” का मिला जुला रूप होता है। जावा तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय प्रोग्रामिंग भाषा है इसलिए इसका इस्तेमाल हम वेब आधारित प्रोग्रामिंग (Web Based Programming), मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट (Mobile Application Development), गेम्स डेवलपमेंट (Game Development) आदि में भी किया करते है। कंप्यूटर से डेटा सेंटर (Data Center) तक,  वै
Recent posts

C++ in Hindi – Introduction of C++

  C++ in Hindi – Introduction of C++ Introduction to C++ in Hindi  Encapsulation in C++ Hindi Object oriented programming of C++ in Hindi Introduction to C++ C++ यह एक Intermediate language के रूप में जानी जाती है | C++  Bjarne stroustrup  के द्वारा develop की गयी थी। क्योंकि यह High level and low level language की सुविधाओं का एक संयोजन है। C++ एक object oriented programming language है। यह 1979 में बेल लैब्स में  जार स्टरपॉप  द्वारा विकसित C भाषा में वृद्धि के रूप में शुरू किया गया था। इस भाषा का मूल नाम Sea with Classes था, जिसे 1983 में C ++ में बदल दिया था। C ++ को System programming की ओर एक bias के साथ design किया गया था और इसके design Highlights के रूप में प्रदर्शन और दक्षता के संदर्भों में भी उपयोगी पाया गया है | C++ को Standardization के लिए International Organization ( ISO ) के द्वारा Standardized किया गया है | C++ programming language को 1998 में Standardized किया गया था | और बाद में C ++ 03, C ++ 11 और C ++ 14 Standards द्वारा Revised किया गया था। Computer scientist  Bjarne

Computer क्या है – बेसिक जानकारी हिंदी में

Computer क्या है – बेसिक जानकारी हिंदी में कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यन्त्र है, जो डेटा को प्रोसेस करने और स्टोर करने के लिए इस्तिमाल किया जाता है. कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? तकनीकी रूप से कंप्यूटर का कोई फुल फॉर्म नहीं होता है. फिर भी कंप्यूटर का एक काल्पनिक फुल फॉर्म है, C  – Commonly,  O  – Operated,  M  – Machine,  P  – Particularly,  U  – Used for ,  T  – Technical and  E  – Educational,  R  – Research   यहाँ हम   कंप्यूटर क्या है   के विषय में बात करेंगे. आसान भाषा में कहा जाये तो कंप्यूटर एक   इलेक्ट्रोनिक यंत्र   होता है. ये जवाब शायद आप सभी को पहले से ही पता हो. तो आप सोच रहे होंगे की आज फिर क्यूँ ये लेख जिसके बारे में हमें पहले से ही सब कुछ पता है. जरा रुकिए. मैं आपको आज जो  बेसिक कंप्यूटर क्या है इन हिंदी  बताना चाहता हूँ उसमे से शायद आपको कुछ पहले से पता हो पर मेरा ये मकसद है की आपको पूरी कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जाये न की आधी अधूरी. मुझे पता है की आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी पता है. पर क्या आपको ये पता है की ये कैसे काम करता है, किसने इससे पहले बनाया, किस किस

ज़िन्दगी का दूसरा नाम इम्तिहान

  ज़िन्दगी का दूसरा नाम इम्तिहान कहते हैं ज़िन्दगी का दूसरा नाम इम्तिहान हैं पर क्यूँ, हर इम्तिहान में कोई न कोई क़ुर्बान हैं अक्सर टूटे सपनो से बिखर जाया करते है वो लोग… जो भी यहां जीवन के सच से रहते अनजान है अब सपने संजोने वाली उन आखों का क्या कसूर नादान दिल की वो तो बस एक छवि, एक पहचान है ज़िन्दगी समझते हैं कुछ लोग चंद पलों को इश्क़ में कहाँ रहता ज़मीन पर कोई इंसान है जब मिलती है सजा ज़िन्दगी में, किसी से दिल लगाने की, लगे बोझ खुदा का वो तोहफा, जिसका नाम जान है ज़िन्दगी कितना भी दे गम, हंस के जी लो यारों मौत भी आज तक कहाँ हुयी किसी पे मेहरबान है जीवन सुख दुःख का एक घूमता चक्र है जो ना समझा ये, वो नादान है, वो नादान है

एहसास से भरी प्यार पर कविता

  एहसास से भरी प्यार पर कविता   वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है   बेखयाली के लम्हों में, यूँ ही तेरा खयाल आया जाने का वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।   घिर जाऊं जो सावन की घटाओं से, काश तेरे साथ होने का वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।   नींद ना आये जब रातों में, तो तेरी तस्वीर देखकर मुस्कुराने का वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।   गर अधूरा से महसूस हो खुदमे, तो तेरी दोस्ती निभाने का वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।   गर रूठ जाऊं मैं कभी हालातों से, तो तेरा मुझे कसकर गले लगाने का वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।   रहते तो बहुत दूर हो हमसे, पर पास ना होकर भी पास होने का वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।।

Xiaomi Redmi 9 First Impressions Prime Sale start 17 August

Smartphone buy link -  Hey!Check-out Redmi 9 Prime on Mi Store at  https://mobile.mi.com/in/app/redmi-9-prime Xiaomi Redmi 9 Prime Latest News Redmi 9 Prime First Impressions Redmi 9 Prime is powered by the MediaTek Helio G80 SoC and slots below the Redmi Note 9 in India. Xiaomi Redmi 9 Prime Summary Xiaomi Redmi 9 Prime smartphone was launched on 4th August 2020. The phone comes with a 6.53-inch touchscreen display with a resolution of 1080x2340 pixels at a pixel density of 394 pixels per inch (ppi) and an aspect ratio of 19.5:9. Xiaomi Redmi 9 Prime is powered by a 2GHz octa-core MediaTek Helio G80 processor. It comes with 4GB of RAM. The Xiaomi Redmi 9 Prime runs Android 10 and is powered by a 5020mAh non-removable battery. As far as the cameras are concerned, the Xiaomi Redmi 9 Prime on the rear packs a 13-megapixel primary camera with an f/2.2 aperture; a second 8-megapixel camera with an f/2.2 aperture; a third 5-megapixel camera with an f/2.4 aperture and a fourth 2-megapixel ca